Friday, September 3, 2010

Meri Cycle Meri Bike

मेरी Cycle मेरी Bike
कब होगी मेरी Pay मे Hike
बड़ी सी है कार एक लेना
फिलहाल मे यही है एक छोटी सी तमन्ना

इम्तिहान मे गोलु हमेशा ही पास होता है
फिर भी उनकी नजरों मे
वह कुछ खास नहीं होता है ।

मिलता है गोलु जब भी  उनसे
उसे एक अच्छा सा अहसास सा होता है ।
Increment के टाइम फिर भी
उसके Pay का Hike क्यूँ नहीं होता है ।

मेरी Cycle मेरी Bike
कब होगी मेरी Pay मे Hike

फिर मिलना था मुझे कल उससे
देखा जब उसे, देख रहा था वो मुझे छुप छुपके
गया जब मैं उसके पास
वह दिख रहा था बहुत ही उदास
कारण पूछा था मैंने
उसने कहा जवाब नहीं है उसके पास

तुम भी तो उससे मिलते हो
क्यूँ नहीं कुछ तुम्ही कुछ उसे कहते हो
अचानक उसने है खुद ही बताया
यार , इस बार Pay मे Hike नहीं
और मेरे पास है Bike भी नहीं

मेरा एक दोस्त अचानक ही आया
अपने साथ वो एक नयी कार था लाया
बिल्कुल चमचमाती हुई
इठलाती बल खाती हुई
मेरा वो दोस्त बहुत ही इतरा रहा था
गोलु के दिल को बहुत ही जला रहा था


मेरी Cycle मेरी Bike
कब होगी मेरी Pay मे Hike


गोलु की कहानी , होगी तुम्हें कुछ जानी पहचानी
फिर मिलोगे तो बताऊँगा मैं इसके आगे की कहानी

No comments:

Post a Comment