Friday, September 3, 2010

Language of all the things

उन आंखो की भाषा
उनमे छिपे ना जाने कितने ही सपने
देखो तो ये खाली खाली सा
सूना सा लगता है
अंदर झाँको तो ये
भरा भरा सा लगता है

शून्य मे अटके विचार
विलुप्त आसमान मे देखता
वो निर्विकार चेहरा
देखो तो पाओगे
  उनमे भी तुम कितने ही ख्वाब
जेहन मे गूँजता बस एक ही सवाल

हाँ ,
  तो क्या ये आंखे भी बोलती है ।
हाँ हाँ सूखा सूखा और नमी का
कुछ अजीब ही मिश्रण है

वो पथराई हुई आंखे, ऐसा ही कुछ
शायद देखा था

ये कितना सूखा है  
 हसने लगी थी वो
जब मैंने उससे ये पूछा था

चेहरे पर तो हंसी
लेकिन दिल मे ना जाने उसके
किस ज्वलन का ज्वार था

उस बढ़ते हाथ को कौन भूलेगा
कौन उसके हृदय को इतने करीब से छु लेगा ।

लेकिन आज वो हंसी भी गायब है
और एक अजीब सा ही कौतूहल है
समय ने बदलाव सा ले लिया है ।

अभी तो कुछ पल भी ना बीता था
जिंदादिली से वो जीवन को जीता भी ना था ।
क्यूँ बदल गया है  सब कुछ

आज मेरी भाषा लोग पढ़ते हैं
लेकिन क्या वो इसे समझते भी हैं  
 संकीर्ण और Limited Pattern मे
सोच ही बदल दिया है।

बातों की भाषा , भावों की भाषा
 पुनः फिर
 उन आंखो की भाषा

कभी कभी ये भाषा भी
अजीब ही होती है ।

मिलने का क्रम भी
 बिछड्ने से ही शुरू होता है
अच्छा ही है , समय इतना
कहाँ ही होता है ।

हँसना ही छुट गया है
लेकिन ज़िंदगी के हर मोड़ पर
फंसना भी छुट गया है ।

मुस्कुराहट भी रूठ गयी है
उसकी हर आहट भी पीछे छुट गयी है ।

यादें और ख्वाब

ज़िंदगी के खवाबों मे
अपनी बीती यादों मे
किनहे संजोना चाहते हो तुम

कोई तो एक पल होगा
जिसमे कुछ हलचल होगा

खवाबों की परिणति होगी
ज़िंदगी की एक गति होगी

Go first except at one moment

You Go first

Go through the door before me

Enter the Limousine While I stand
   Behind guarding Your Back

Sit at the table before me
Please sample the tastiest morsels
     While I sit quietly

My Desire is that You Go first
  At Every Occasion of life

Oly once I will go before You

And that will be the last moment of My life

For When Death claims us,
   You must Go last.

Because I cant live one
               second without you.

Love and Colour

रंग है गुलाल का
आंखो मे नशा छाया है किसी के प्यार का
दुख है
पुरानी प्रेमिका के इंकार का

दिन पड़ गयी है छोटी
राते हो गयी है लंबी
   क्यूँ
क्यूंकि सपना देखा है उसने
किसी के प्रेम के इजहार का

लड़ू भी फूटे हैं , मन मे आँधी भी आई है
ना जाने कहाँ कहाँ कौन सी तरंगो ने उठान पायी है

ज़िंदगी की राह था वो खोजने निकला
ये कमबख्त ना जाने
कहाँ कहाँ पर है फिसला

मैं भी देख रहा हूँ उसको
और कई लोग भी

आओ तुम भी ये तमाशा देखो
कुछ नहीं तो
कुछ आहें तुम भी फेकों ।

Meri Cycle Meri Bike

मेरी Cycle मेरी Bike
कब होगी मेरी Pay मे Hike
बड़ी सी है कार एक लेना
फिलहाल मे यही है एक छोटी सी तमन्ना

इम्तिहान मे गोलु हमेशा ही पास होता है
फिर भी उनकी नजरों मे
वह कुछ खास नहीं होता है ।

मिलता है गोलु जब भी  उनसे
उसे एक अच्छा सा अहसास सा होता है ।
Increment के टाइम फिर भी
उसके Pay का Hike क्यूँ नहीं होता है ।

मेरी Cycle मेरी Bike
कब होगी मेरी Pay मे Hike

फिर मिलना था मुझे कल उससे
देखा जब उसे, देख रहा था वो मुझे छुप छुपके
गया जब मैं उसके पास
वह दिख रहा था बहुत ही उदास
कारण पूछा था मैंने
उसने कहा जवाब नहीं है उसके पास

तुम भी तो उससे मिलते हो
क्यूँ नहीं कुछ तुम्ही कुछ उसे कहते हो
अचानक उसने है खुद ही बताया
यार , इस बार Pay मे Hike नहीं
और मेरे पास है Bike भी नहीं

मेरा एक दोस्त अचानक ही आया
अपने साथ वो एक नयी कार था लाया
बिल्कुल चमचमाती हुई
इठलाती बल खाती हुई
मेरा वो दोस्त बहुत ही इतरा रहा था
गोलु के दिल को बहुत ही जला रहा था


मेरी Cycle मेरी Bike
कब होगी मेरी Pay मे Hike


गोलु की कहानी , होगी तुम्हें कुछ जानी पहचानी
फिर मिलोगे तो बताऊँगा मैं इसके आगे की कहानी

Thursday, September 2, 2010

Why You Cry Why You Laugh

तुम क्यूँ रोते हो और
क्यूँ हॅसते हो.।
कहानी तो कभी बताते नहीं
अपने इस रुदन का
  अपनी इस खिलखिलाहट का
पर जो भी करते हो,अच्छे लगते हो

कभी आते हो , कभी जाते हो
 और
अपने आने जाने के इस सिलसिले को भी
एक अंजाम पहुचाना चाहते हो ।

क्या करते हो , बोलो क्या करते हो
नाव पर बैठते हो, बस पर भी बैठते हो
हवा मे भी उड़ जाते हो
प्लेन के पंख पर बैठ कर ।

तो क्या पहुचा पाते हो
 रोशनी उन सुराखो मे
जिनहे तुम भी ना देख पाते हो
ना जाने क्यूँ नहीं देखते हो
उन जज़्बातों को

जो दिन प्रतिदिन घुटती है
और मांगती है
ताज़ी हवा की एक महक

Love to Do many Things which I dont do

I Love to Read, I love to Think. I love to correct My Prejudices if they are in the danger of becoming boring or obsolete..

I love the abundance of happiness if it comes to me.. So usual like others, isnt It ? Whats new in it...
But hey one more thing that Sometimes I love melancholy and Re-Silence too..

But by sitting in a small cubicle and restraining myself for my Bread & Butter ( In fact minus butter ) , how to do all those loving things, is still a question for me... and in fact its a question for all who is doing something not because of passion, but due to the reason that its giving somewhat a Fat or Thin PayCheque, whatever..

I dont know who I have become ?... Am I myself or just a replica of something who is enacting to make someone else happy rather than myself..

I really want to be selfish who is more happy in making myself happy without bothering that what others are thinking of or what others like.. Might be this definition of Selfishness is wrong here.. If I would really be able to do it, then my life will be one of the Idiot character of 3 Idiots..

I feel full of bliss when i have to stay calm without the worry of my daily share of Bread, without the worry if Luxries of life.. Just staying in the vicinity of Nature, reading , thinking, Writing and enjoying each bits of moments..

This is the fear inside me that if I do the work which I like, would I be able to pay my mortgage or not ? Would i be able to complete all my liabilties or not and all those stupid blah blah fear ...

Still uncomplete story.. Will Add Some more later..

In between , Soon I will write one another piece here that How I have been declared Poor, not by myself, but by other..Hope You like that..